त्यौहार के दौरान चलेंगी विशेष गाडियां

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी त्योहारों को देखते हुए त्यौहार विशेष गाडियां चलाने का निर्णय लिया है I यह सभी विशेष गाड़ियां पूरी तरह आरक्षित  रहेंगी तथा इनमें विशेष प्रभार लागू होगा एवं यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक हैI  जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी I 

1. पुणे – संतरागाछी- पुणे. साप्ताहिक (02817 / 02818) विशेष गाड़ी
 विशेष गाड़ी सं.02817 दि.24.10.2020से 28.11.2020 तक की अवधि में प्रति शनिवार को   संतरागाछी  से  18.25 बजे पुणे के लिए छूटेगी  I विशेष गाड़ी सं.02818 दि.26.10.2020से 30.11.2020 तक की अवधि में प्रति सोमवार को पुणे से 10:30 बजे संतरागाछी के लिए रवाना होगी  Iविशेष गाड़ी सं. 02818 की बुकिंग दि. 20.10.2020 से शुरु होने जा रही है I इस गाड़ी में 02 एसी टू टियर, 06 एसी थ्री टियर, एवं 10स्लीपर   कोच होंगे I इस गाड़ी की समय सारणी तथा  स्टॉपेज नियमित गाड़ी संख्या 20821 /20822 के समान रहेंगे। 

2.अहमदाबाद – यशवंतपुर- अहमदाबाद. साप्ताहिक (06501/ 06502)विशेष गाड़ी विशेष गाड़ी सं.06501 दि.27.10.2020से 01.12.2020तक प्रति मंगलवार को अहमदाबाद से यशवंतपुर के लिए चलेगी तथा विशेष गाड़ी सं.06502 दि.25.10.2020से 29.11.2020 तक प्रति रविवार को यशवंतपुर से  अहमदाबाद के लिए चलेगी I इस विशेष गाड़ी की समय सारणी तथा रास्ते में स्टॉपेज नियमित एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 16501 /16502 के समान होंगे I 

3. गांधीधाम – बेंगलुरू- गांधीधाम. साप्ताहिक  (06505/ 06506)विशेष गाड़ी
 विशेष गाड़ी सं.06505 दि.27.10.2020 से 01.12.2020 तक की अवधि में प्रति मंगलवार को गांधीधाम से  बेंगलुरु के लिए चलेगी I  विशेष गाड़ी सं.06506 दि.24.10.2020 से 28.11.2020 तक की अवधि में प्रति शनिवार को बेंगलुरु से  गांधीधाम के लिए चलेगी I इस  विशेष गाड़ी की समय सारणी तथा रास्ते में स्टॉपेज नियमित एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 16505/16506 के समान होंगे I 

4. हुबली -लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई)- हुबली, प्रतिदिन (07317/ 07318)विशेष गाड़ी विशेष गाड़ी सं.07317 दि.22.10.2020से 30.11.2020तक की अवधि में प्रतिदिन हुबली से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलेगी तथा विशेष गाड़ी सं.07318 दि.23.10.2020 से 01.12.2020 तक की अवधि में प्रतिदिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से  हुबली के लिए चलेगी I  विशेष गाड़ी सं. 07318 की बुकिंग दि. 18.10.2020 से शुरु होने जा रही है Iइस  विशेष गाड़ी की समय सारणी तथा रास्ते में स्टॉपेज नियमित एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 17317 /17 318 के समान होंगे I 

5.जोधपुर – बेंगलुरू- जोधपुर द्विसाप्ताहिक (06507/ 06508)विशेष गाड़ी
 विशेष गाड़ी सं.06507 दि.24.10.2020 से 03.12.2020 तक की अवधि में प्रति गुरुवार एवं शनिवार को जोधपुर से बेंगलुरु के लिए चलेगी तथा विशेष गाड़ी सं.06508 दि.21.10.2020से 30.11.2020तक की अवधि में प्रति सोमवार एवं बुधवार को बेंगलुरु से जोधपुर के लिए चलेगी Iइस  विशेष गाड़ी की समय सारणी तथा रास्ते में स्टॉपेज  भिवंडी रोड, कर्जत तथा लोनावला को छोड़कर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 16507 /16508 के समान होंगे I 

6. अजमेर- मैसूरू- अजमेर. द्वि साप्ताहिक  (06209/ 06210) विशेष गाड़ी विशेष गाड़ी सं.06209 दि.23.10.2020 से 29.11.2020 तक की अवधि में प्रति शुक्रवार एवं रविवार को अजमेर से  मैसूरु के लिए चलेगी तथा विशेष गाड़ी सं.06210 दि.20.10.2020 से 26.11.2020 तक की अवधि में मंगलवार एवं गुरुवार को मैसूरु से  अजमेर के लिए चलेगी I इस  विशेष गाड़ी की समय सारणी तथा रास्ते में स्टॉपेज  कर्जत, किर्लोस्कर वाडी,तथा लोनावला को छोड़कर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 16209/16210 के  समान होंगे I 

यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें I

Image credit: Raj Bhavsar

Related Posts

Got something to say? Post a comment!