पश्चिम रेलवे द्वारा दशहरा एवं दीपावली के दौरान विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए 3 जोड़ी अतिरिक्त त्‍योहार विशेष ट्रेनों का परिचालन

आगामी दशहरा एवं दीपावली त्‍योहारों के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारू समायोजन हेतु विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए 3 जोड़ी अतिरिक्त त्‍योहार विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए त्‍योहार विशेष के रूप में 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और चलाई जायेंगी। इनमें ओखा- गोरखपुर, सूरत – पुरी एवं गांधीधाम – विशाखापटनम स्‍टेशनों के बीच एक- एक ट्रेन चलेगी। जयपुर- हैदराबाद और उदयपुर- न्यू जलपाईगुड़ी सहित दो ट्रेनें पश्चिम रेलवे से होकर गुजरेंगी। इन त्‍योहार विशेष ट्रेनों का विवरण नीचे दिया गया है:-

1) ट्रेन सं. 05046/05045 ओखा-गोरखपुर साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन {12 फेरे}

ट्रेन सं. 05046 ओखा- गोरखपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को ओखा से 21.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 19.25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 25 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 05045 गोरखपुर-ओखा विशेष ट्रेन गोरखपुर से प्रत्‍येक गुरुवार को 04.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.55 बजे ओखा पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्‍टूबर से 26 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में द्वारका, जामनगर, राजकोट, सुरेन्‍द्रनगर, वीरमगाम जं., अहमदाबाद, आणंद जं., छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाहजहाँपुर, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मुगावली, बीना, झाँसी, ग्‍वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, राजा की मंडी, टुंडला जं., इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा तथा बस्‍ती स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

2) ट्रेन सं. 02828/02827 सूरत-पुरी साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट त्‍योहार विशेष ट्रेन {12 फेरे}

ट्रेन सं. 02828 सूरत-पुरी विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार को सूरत से 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे पुरी पहुँचेगी। यह ट्रेन 27 अक्‍टूबर से 1 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02827 पुरी-सूरत विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को पुरी से 19.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 03.20 बजे सूरत पहुँचेगी। यह ट्रेन 25 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में जलगाँव जं., भुसावल जं., नागपुर, गोंडिया जं., दुर्ग, रायपुर जं., कंटाबांजी, टिटलागढ़, बालनगिर, बारगढ़ रोड, सम्‍बलपुर, अंगुल, धेनकानल, भुवनेश्‍वर तथा खुर्दा रोड जं. स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

3) ट्रेन सं. 08502/08501 गांधीधाम-विशाखापटनम साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन {12 फेरे}

ट्रेन सं. 08502 गांधीधाम- विशाखापटनम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को गांधीधाम से 22.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 14.35 बजे विशाखापटनम पहुँचेगी। यह ट्रेन 25 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 08501 विशाखापटनम- गांधीधाम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार को विशाखापटनम से 17.35 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 09.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्‍टूबर से 26 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली, वीरमगाम जं., अहमदाबाद जं., आणंद जं., वडोदरा जं., अंकलेश्‍वर जं., सूरत, नंदुरबार, जलगाँव जं., भुसावल, मलकापुर, अकोला जं., बडनेरा जं., वर्धा जं., चंद्रपुर महाराष्‍ट्र, बल्हारशाह जं., सिरपुर कागजनगर, रामागुंडम, वारंगल, खाम्‍मम, विजयवाड़ा जं., एलुरू, राजमुंद्री, सामलकोट जं. तथा दुव्वाड़ा स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सीटिंग तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।

4) ट्रेन सं. 02719/02720 जयपुर-हैदराबाद द्विसाप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (22 फेरे)

ट्रेन सं. 02719 जयपुर- हैदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्‍येक बुधवार एवं शुक्रवार को जयपुर से 15.20 बजे प्रस्थान कर क्रमश: शुक्रवार एवं रविवार को 00.45 बजे हैदराबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 23 अक्‍टूबर से 27 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 02720 हैदराबाद-जयपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार एवं बुधवार को हैदराबाद से 20.35 बजे प्रस्थान कर क्रमश: बुधवार एवं शुक्रवार को 06.05 बजे जयपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 21 अक्‍टूबर से 25 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में फुलेरा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्‍तौड़गढ़ जं., नीमच, मंदसौर, रतलाम जं., उज्‍जैन जं., इटारसी जं., खंडवा, मलकापुर, अकोला जं., वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा जं., नांदेड़, मुडखेड़, निज़ामाबाद, कामारेड्डी तथा सिकंदराबाद स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

5) ट्रेन सं. 09601/09602 उदयपुर-न्‍यू जलपाईगुड़ी साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन {12 फेरे}

ट्रेन सं. 09601 उदयपुर-न्‍यू जलपाईगुड़ी विशेष ट्रेन प्रत्‍येक शनिवार को उदयपुर से 00.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.35 बजे न्‍यू जलपाईगुड़ी पहुँचेगी। यह ट्रेन 24 अक्‍टूबर से 28 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09602 न्‍यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार को न्‍यू जलपाईगुड़ी से 08.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 03.55 बजे उदयपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 26 अक्‍टूबर से 30 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में राणा प्रतापनगर, मावली जं., कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर जं., जयपुर, अलवर जं., रेवाड़ी, गुड़गाँव, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली, मोरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोरखपुर, देवरिया सदर, शिवरी जं., छपरा, हाजीपुर जं., मु्ज़फ्फरपुर जं., समस्‍तीपुर, खगडिया जं., कटिहार जं. एवं किशनगंज स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 05046 एवं 08502 की बुकिंग 22 अक्टूबर, 2020 से तथा ट्रेन संख्या 02828 की बुकिंग 24 अक्टूबर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

Image courtesy: Raj Bhavsar

Related Posts

Got something to say? Post a comment!