पूमरे दानापुर मंडल के चाकंद स्टेशन पर नया गुड्स शेड शुरु

पूर्व मध्य रेल द्वारा स्थानीय व्यापारियों की सुविधा के लिए दानापुर मंडल में गया के निकट चाकंद स्टेशन पर एक नया गुड्स शेड खोला गया है । इस गुड्स शेड पर सीमेंट, उर्वरक, खाद्यान्न सामग्री आदि की लोडिंग/अनलोडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।

इससे गया, जहानाबाद सहित निकटवर्ती जिलों के व्यापारी इससे लाभान्वित होंगे । चाकंद गुड्स शेड के प्लेटफार्म वार्फ की लंबाई 727 मीटर है ।

जहानाबाद और गया शहर में नो एंट्री के कारण व्यापारियों को सामग्री उठाने में होने वाली असुविधा को देखते हुए NH से मात्र 100 मीटर की दुरी पर स्थित इस गुड्स शेड में फुल रेक हैंडलिंग की सुविधा उपलब्ध है ।

यहाँ से सीमेंट, उर्वरक, नमक, स्टोन चिप्स, खाद्यान्न सामग्री आदि का परिवहन अब आसान हो गया है । इच्छुक व्यापारी अब सीधे दानापुर मंडल में चाकंद के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से इंडेंट कर सकते हैं । चाकंद गुड्स शेड से गया, जहानाबाद और आसपास के श्रमिकों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे ।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%