रांची मंडल के लोहरदगा में ट्रेक्शन सबस्टेशन का उद्घाटन

 शुक्रवार दिनांक 11-12-2020 को मंडल रेल प्रबंधक श्री नीरज अंबष्ठ ने रांची टोरी सेक्शन में स्थित लोहरदगा सब स्टेशन का उद्घाटन किया | इस ट्रेक्शन सबस्टेशन के प्रारंभ हो जाने से रांची टोरी सेक्शन में विद्युत इंजन द्वारा परिचालित ट्रेनों का परिचालन सुचारु रुप से करने में मदद होगी |

इससे पहले रांची टोरी सेक्शन में विद्युत इंजन द्वारा परिचालित ट्रेनों के लिए बिजली की आपूर्ति लोधमा ट्रेक्शन सबस्टेशन या टाटीसिल्वे ट्रेक्शन सबस्टेशन के द्वारा किया जाता था | 

रांची टोरी एक लंबा सेक्शन है तथा लोधमा या टाटीसिल्वे ट्रेक्शन सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति करने पर वोल्टेज के उतार-चढ़ाव, कम वोल्टेज की समस्या तथा ट्रेक्शन में तकनीकी गड़बड़ी की संभावना होती थी।

लेकिन अब लोहरदगा  सब स्टेशन से कार्य प्रारंभ हो जाने के बाद वोल्टेज की समस्या ट्रेनों में नहीं होगी, विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से होगा, ट्रेक्शन का रखरखाव आसान होगा तथा रांची टोरी सेक्शन मैं विद्युत इंजन द्वारा परिचालित ट्रेनों का आवागमन और सुगम हो जाएगा।

ट्रेक्शन सबस्टेशन लोहरदगा में 21.6 एम वी ए पावर के दो ट्रांसफार्मर क्रमशः रांची एसपी एवं टोरी एसपी में लगे हैं |

इस अवसर पर रांची मंडल के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे |

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%