संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया किउल-गया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नव दोहरीकृत शेखपुरा-काशीचक रेलखंड का निरीक्षण

124 किलोमीटर लंबे किउल-गया दोहरीकरण परियोजना के तहत
अब तक लगभग 77 किमी का कार्य पूर्ण

श्री सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा आज दिनांक 01.09.2023 को दानापुर मंडल के किऊल-गया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 15.38 किमी लंबे नव-दोहरीकृत शेखपुराकाशीचक रेलखंड का निरीक्षण किया गया ।

साथ ही संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा विशेष ट्रेन से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया। संरक्षा आयुक्त की अनुमति प्राप्त होते ही नव-दोहरीकृत रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा । इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी तथा दानापुर एवं निर्माण विभाग के अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे ।

शेखपुराकाशीचक नव-दोहरीकृत रेलखंड दानापुर मंडल के अंतर्गत लगभग 1200 करोड़ रूपए की लागत वाली किऊल-गया दोहरीकरण परियोजना का भाग है।किऊल-गया परियोजना के तहत् लगभग 124 किलोमीटर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है ।

इस परियोजना के तहत अब तक 77 किमी रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है तथा इस दोहरीकरण परियोजना के तहत शेष बचे काशीचक-वारसलीगंज (9.87 किमी), वारसलीगंज-नवादा(19.13 किमी) तथा नवादा-तिलैया (17.32 किमी) रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य द्रूत गति से किया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद किउल-गया रेलखंड में ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी ।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%