पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस से बरौनी जं. एवं सुबेदारगंज, सूरत से हटिया तथा उधना से छपरा के लिए चार और अतिरिक्‍त साप्‍ताहिक विशेष ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जं.बांद्रा टर्मिनस-सुबेदारगंजसूरत-हटिया तथा उधना-छपरा स्‍टेशनों के बीच चार और अतिरिक्त साप्‍ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

इस विशेष ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

 1). ट्रेन नंबर 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी जंक्शन स्‍पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ (साप्ताहिक) (14 फेरे)

ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी साप्‍ताहिक स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्‍येक शुक्रवार को 15:45 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 13:20 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल से 28 मई 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बरौनी जंक्शन से 00:30 बजे छूटेगी और मंगलवार को 17:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, फैजाबाद, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और पटना जं. स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर सह एसी 3 टियर, शयनयान और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 

2). ट्रेन नंबर 09095/09096 बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज एसी सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ (साप्ताहिक) (16 फेरे)

ट्रेन नंबर 09095 बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज एसी सुपरफास्‍ट साप्ताहिक स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 03.00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल से 31 मई, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09096 सूबेदारगंज- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सूबेदारगंज से 05.30 बजे रवाना होगी और गुरुवार को 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल, 2021 से 2 जून, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, इटावा और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर और एसी चेयरकार कोच शामिल हैं।

 3). ट्रेन नंबर 09081/09082 सूरत- हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ (साप्ताहिक) (14 फेरे)

ट्रेन नंबर 09081 सूरत- हटिया साप्ताहिक स्‍पेशल सूरत से प्रत्येक गुरुवार को 14.20 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 17.30 बजे हटिया पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 27 मई, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09082 हटिया- सूरत साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 00.20 बजे हटिया से रवाना होगी और रविवार को 04.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल, 2021 से 29 मई, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा और राउरकेला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर सह एसी 3 टियर, शयनयान और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 

4). ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना- छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ (साप्ताहिक) (6 फेरे)

 ट्रेन नंबर 09087 उधना- छपरा स्पेशल ट्रेन उधना से प्रत्येक शुक्रवार को 08.35 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 13.20 बजे छपरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09088 छपरा- उधना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को 00.15 बजे छपरा से रवाना होगी और सोमवार को 07.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अप्रैल से 2 मई, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, शयनयान और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09095 की बुकिंग 10 अप्रैल, 2021 से, ट्रेन नंबर 09005 एवं 09081 की बुकिंग 12 अप्रैल, 2021 से तथा ट्रेन नंबर 09087 की बुकिंग 14 अप्रैल, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहरावपरिचालन समयसंरचनाबारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। ये स्‍पेशल ट्रेनें विशेष किराये के साथ पूर्णत: आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%