पोरबंदर-दिल्ली सराई रोहिल्ला के बीच स्पेशल ट्रेनों का 17 अक्टूबर से किया जाएगा परिचालन

पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच 17 अक्टूबर, 2020 से अगली सूचना तक एक द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन नं 09263/09264 पोरबंदर – दिल्ली सराई रोहिल्ला एक्सप्रेस स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 17 अक्टूबर, 2020 से प्रति मंगलवार और शनिवार को पोरबंदर से शाम को 16:30 बजे रवाना होगी, राजकोट उसी दिन रात को 20.55 बजे और दिल्ली सराय रोहिल्ला अगले दिन शाम को 19:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस स्पेशल 19 अक्टूबर 2020 से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रातः 08:20 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट अगले दिन सुबह 06.00 बजे और पोरबंदर सुबह 10.35 बजे पहुंचेगी।    मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, चांद लोडिया, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाडी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहरेंगी। इसके अतिरिक्त वापसी में ट्रेन 09264 पालम, गढ़ीहरसारू जंक्शन, पटौदी रोड और सेन्द्रा स्टेशनों पर भी रुकेगी।      

इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।

 ट्रेन संख्या 09263 का आरक्षण नॉमिनेटेड  पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 15 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होगा।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%