वाराणसी मण्डल : मालभाड़ा यातायात बढ़ाने के प्रयास

रेलवे पर माल भाड़ा आकर्षित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल  पर गठित ‘बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट‘ के विपणन प्रयासों,माल लदान में दी जा रही रियायतों एवं मालगाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। 

मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर विभिन्न रियायतों के माध्यम से मालभाड़ा यातायात की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं ।

इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर गठित बिजनेस डेवलपमेन्ट यूनिट के प्रयासों के फलस्वरूप आज वाराणसी मंडल के चौरीचौरा स्टेशन से दर्शना(बांग्लादेश) के लिए 2248.91 मैट्रिक टन खाद्यान लोड कर रु 34.69 लाख का राजस्व अर्जित किया गया ।


मंडल रेल प्रबंधक श्री पंजियार ने कहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने परम्परागत तरीकों के आलावा अन्य माध्यमों से राजस्व बढोत्तरी के अपने अनवरत प्रयास जारी रखेगा ।    माल लदान में वृद्धि के फलस्वरूप रेल राजस्व में भी अपेक्षित बढ़ोत्तरी हो रही है। 

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%