वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वाराणसी –बलिया दोहरीकरण का निरीक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने वाराणसी –बलिया रेल खण्ड दोहरीकरण परियोजना का गुरूवार को गहन निरीक्षण किया ।

 इसके अंतर्गत सैदपुर भीतरी-सागरपाली-बलिया-रसड़ा-दुल्लहपुर रेल खण्ड पर चल रहे विभिन्न  कार्यो की प्रगति  समेत संरक्षा मानदण्डो की समीक्षा हेतु श्री पंजियार द्वारा निरीक्षण किया गया ।

सैदपुर भीतरी इलेक्ट्रिक लोको शेड

 इसके साथ ही सैदपुर भीतरी इलेक्ट्रिक लोको शेड एवं टावर वैगन  एवं सागरपाली,बलिया,रसड़ा स्टेशनों तथा दुल्लहपुर में निर्माणाधीन टावर वैगन शेड की प्रगति कार्यों का भी गहन निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर उनके साथ मंडल, रेल विकास निगम लिमिटेड एवं निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। निरिक्षण स्पेशल से  मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार सबसे पहले सैदपुर भीतरी स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का संज्ञान लेने के उपरांत सैदपुर में निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक लोको शेड पहुँचे और शेड के प्रगति कार्यों की समीक्षा की सम्बंधित अधिकारीयों को जरूरी दिशा निर्देश दिया तथा इस शेड के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया ।

उन्होंने कहा वाराणसी मंडल पर विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण के कारण विद्युत इंजनो की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है, ऐसे में शीघ्र ही इलेक्ट्रिक लोको शेड का कार्यशील होना बहुत आवश्यक हो गया है । 

इसके बाद वे सागरपाली पहुँचे और  रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया यात्री सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया  और स्टेशन पर चल रहे प्लेटफार्म उच्चीकरण एवं विस्तार कार्य समेत स्टेशन  डेवलपमेंट के विभिन्न  कार्यों का अवलोकन किया एवं सम्बंधित को दिशानिर्देश दिए ।

तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक बलिया स्टेशन पहुँचे और बाँसडीह साईड के क्रास ओवर पॉइंट जोन तक ट्रैक ,गुड्ड्स लाइन एवं निर्माणाधीन वाशिंग पिट का निरिक्षण किया और सम्बंधित को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया । उसके बाद वे रसड़ा स्टेशन पहुँचे और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया ।

मंडल रेल प्रबंधक फेफना-रसड़ा-इन्दरा-मऊ होते हुए अंत में दुल्लहपुर स्टेशन पहुँचे जहाँ स्टेशन का निरक्षण करने के बाद वे टावर वैगन शेड पहुँचे और शेड निर्माण के लंबित कार्यों को अतिशीघ्र पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूरा करने पर बल दिया । 

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%