पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल: सेफ्टी फेंसिंग निर्माण निविदा आमंत्रित, लागत लगभग रू0 221.80 करोड़

 पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा संरक्षा एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में रोड एक्सप्रेस-वे की तरह रेल खण्ड पर स्टील “सेफ्टी फेंसिंग” W-beam metal type fencing लगाने के कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के साथ बजट भी अवमुक्त कर दिया गया है।  
गोरखपुर-बाराबंकी खण्ड पर (242 रूट किलोमीटर) रेलवे लाइनों के दोनो ओर रू0 221.80 करोड़ की लागत से लगभग 401 किलोमीटर की “सेफ्टी फेंसिंग” W-beam metal type fencing का निर्माण किया जायेगा।  इस सम्बन्ध में लखनऊ मंडल प्रशासन ने “सेफ्टी फेंसिंग” निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निविदा की प्रक्रिया भी आमंत्रित कर दी है।

रेल लाइनों के किनारे सेफ्टी फेंसिंग लग जाने से रेलवे ट्रैक पर पशुओं की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। इस कार्य के पूर्ण होने से Cattle Run Over की घटनाओ से छुटकारा मिलेगा । जिसके फलस्वरूप ट्रेनों की punctuality बेहतर होगी तथा संरक्षा सुदृढ़ होगी । जिससे इस रेल खण्ड पर ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे करने में भी यह सहायक सिद्ध होगा ।  इसके साथ ही रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण की संभावनाओ पर भी लगाम लगेगी।  

Related Posts

Got something to say? Post a comment!