ओखा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन

रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 05046/05045 ओखा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के टाइम टेबल में 4 अप्रैल, 2021 से बदलाव किया गया है। इस स्पेशल ट्रेन के संशोधित समय का विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन नंबर 5046/05045 ओखा-गोरखपुर स्पेशल (साप्ताहिक)  

राजकोट मंडल के स्टेशनों पर इस ट्रेन के स्टोपेज में जो बदलाव हुआ है वह इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 05046 ओखा-गोरखपुर स्पेशल 04 अप्रैल, 2021 से ओखा स्टेशन से प्रति रविवार रात्रि के 21.00 बजे की बजाय रात्रि के 23.00 बजे प्रस्थान करेगी, द्वारका 23.18 बजे, खंभालिया मध्य रात्रि में 00.27, जामनगर मध्य रात्रि में 01.10 बजे, हापा मध्य रात्रि में 01.42 बजे, राजकोट सोमवार को प्रातः 03.36 बजे, वांकानेर प्रातः 04.22 बजे, सुरेन्द्रनगर सुबह 05.36 बजे तथा गोरखपुर मंगलवार शाम को 18.50 बजे पहुंचेगी। 

वापसी में ट्रेन संख्या 05045 गोरखपुर-ओखा स्पेशल, 01 अप्रैल, 2021 से गोरखपुर से प्रति गुरुवार सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी, शुक्रवार को रात्रि में 20.14 बजे सुरेंद्रनगर, वांकानेर रात्रि में 21.11 बजे, राजकोट रात्रि में 22.23 बजे, हापा मध्य रात्रि में 00.05 बजे, जामनगर मध्य रात्रि में 00.19 बजे, खंभालिया मध्य रात्रि में 01.12 बजे, द्वारका मध्य रात्रि में 02.22 बजे तथा ओखा शनिवार को प्रातः 03.35 बजे पहुंचेगी। 

ट्रेन के परिचालन दिवसों और ठहरावों के विस्तृत समय की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in  पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। 

Related Posts

Got something to say? Post a comment!