पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल को ऊर्जा संरक्षण की कार्यालय भवन श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार

पश्चिम रेलवे के भावनगर मण्डल ने ऊर्जा संरक्षण की कार्यालय भवन श्रेणी में वर्ष 2019-20 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ऊर्जा मंत्रालय – भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ एनेर्जी एफीशिएंसी द्वारा प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार 11 जनवरी, 2021 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली मे आयोजित समारोह में वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया गया। इस पुरस्कार समारोह में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल, मण्डल रेल प्रबंधक प्रतीक गोस्वामी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर एम. पी. विज एवं अन्य पुरस्कार विजेता वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

भावनगर मंडल को यह उच्च सम्मान विशिष्ट ऊर्जा खपत में महत्त्वपूर्ण सुधार के लिए दिया गया है । यह ऊर्जा संरक्षण अधिक ऊर्जा खपत वाले पुराने उपकरणों को हटाकर एवं एल.ई.डी. फिटिंग, बिजली बचत करने वाले पंखे, 5 स्टार रेटेड ए.सी., फ्रिज, इत्यादि का उपयोग करके प्राप्त की है। इसके साथ ही DRM office building की छत पर 75KWp क्षमता का सोलर प्लाण्ट भी लगाया गया है। भावनगर मंडल द्वारा वर्ष के दौरान बिजली बचत अभियान चलाया गया एवं स्टाफ को आवश्यकता ना होने पर बिजली, पंखे इत्यादि बंद रखने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके फलस्वरूप भावनगर मंडल ने वर्ष 2019-20 के दौरान मण्डल कार्यालय में विशिष्ट ऊर्जा खर्च में 52% की कमी कर लगभग 92134 यूनिट ऊर्जा की बचत की है, जिससे मण्डल को रु. 07 लाख की बचत हुई है।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!