06 अप्रैल से भावनगर-पालीताना के बीच चलेगी दो अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 06 अप्रैल, 2021 से भावनगर-पालीताना के बीच दो अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

Ø  ट्रेन सं. 09510/09509 भावनगर-पालीताना-भावनगर दैनिक अनारक्षित स्पेशल

    ट्रेन सं. 09510 भावनगर-पालीताना दैनिक अनारक्षित स्पेशल भावनगर से प्रतिदिन 06.30 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 07.45 बजे पालीताना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09509 पालीताना-भावनगर दैनिक अनारक्षित स्पेशल पालीताना से प्रतिदिन 08.20 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 09.55 बजे भावनगर पहुंचेगी। 

Ø  ट्रेन सं. 09512/09511 भावनगर-पालीताना-भावनगर दैनिक अनारक्षित स्पेशल

    ट्रेन सं. 09512 भावनगर-पालीताना दैनिक अनारक्षित स्पेशल भावनगर से प्रतिदिन 17.45 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 19.00 बजे पालीताना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09511 पालीताना-भावनगर दैनिक अनारक्षित स्पेशल पालीताना से प्रतिदिन 19.20 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 20.40 बजे भावनगर पहुंचेगी। 

उपरोक्त दोनों ट्रेनें यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में भावनगर परा, वरतेज, खोडीयार मंदिर, सिहोर, कनाड और मढडा स्टेशनों पर रूकेगी। उपरोक्त दोनों ट्रेनें 6 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेंगी। 

 भावनगर-पालीताना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन में मेल/एक्सप्रेस का किराया चार्ज होगा। ट्रेन की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!