उत्तर पश्चिम रेलवे माल लदान वृद्धि दर में भारतीय रेलवे पर प्रथम स्थान पर

उत्तर पश्चिम रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में आज दिनांक तक 22 मिलियन टन माल लोड करके उत्तर पश्चिम रेलवे के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक लोडिंग की है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सीमेंट, क्लिंकर, खाद्यान्न, पेट्रोलियम, कन्टेनर सहित अन्य प्रमुख कमोडिटी का परिवहन किया जाता है।
विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे ने 22 मिलियन टन माल परिवहन कर 31 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्राप्त की है, जो भारतीय रेलवे के सभी जोनल रेलों में सर्वाधिक वृद्धि दर है। इस वित्तीय वर्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे में कुल 5 मिलियन टन अधिक माल परिवहन किया है, जो कि उत्तर रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जैसी बड़ी एवं स्थापित रेलों के सापेक्ष है।

कोविड महामारी के इस दौर में भारतीय रेल द्वारा अपनी सर्वांगीण क्षमता और प्रदर्शन में सुधार करके यह उपलब्धि प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि रेलवे माल यातायात को अधिक आकर्षक बनाने के लिए कई रियायतें और छूट भी दे रही है। जोन और डिवीजनों में व्यवसाय विकास इकाइयों का मजबूत बनाने, उद्योगों और लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाले ग्राहकों से निरंतर संवाद और तेज गति आदि से भारतीय रेल का माल ढुलाई तन्त्र काफी तेजी से विकसित हो रहा है।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!