पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के भरतपुर रेलवे स्टेशन पर वीडियो निगरानी प्रणाली की स्थापना

पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलटेल के सहयोग से मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर, प्रियंका दीक्षित ने बताया कि कोटा मंडल के भरतपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा में सार्थक पहल एवं सुधार के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली (वीएसएस), दिनाॅंक 31.08.2020 को प्रारंभ किया गया है।

इस वीडियो निगरानी प्रणाली के द्वारा पूरे स्टेशन एवं स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया की माॅनीटरिंग की जा रही है । इस वीएसएस सिस्टम में दो स्वचालित घूमने एवं जूम करने वाले कैमरे, चार डोम कैमरे के साथ कुल 20 क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे स्टेशन के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। इन कैमरों के वीडियो को देखने हेतु रेलवे सुरक्षा बल को कम्प्यूटर सिस्टम के साथ 55 इंच के दो एलसीडी मॉनिटर प्रदान किए गये है। यह कार्य निर्भया फंड का उपयोग करते हुए किया गया है। यह वीएसएस सिस्टम 30 दिनों के बैकअप स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध है।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!