हटिया रनिंग रूम भारतीय रेलवे का सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम

लोको पायलट तथा गार्ड को रनिंग रूम में विश्राम के दौरान घर से दूर घर जैसा माहौल प्रदान कर कार्य पर लौटने से पहले, पूर्ण मानसिक तथा शारीरिक विश्राम के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची मंडल में हटिया रनिंग रूम को मॉडल रनिंग रूम के रूप में विकसित किया गया है, यह रनिंग रूम आई एस ओ प्रमाणित है, बेहतर रख रखाव के लिए जोन के बेस्ट रनिंग रूम का शील्ड प्राप्त है |

यह रनिंग रूम, हटिया स्टेशन से मात्र १०० मीटर की दूरी पर है, इसमें ३३ वातानुकूलित कमरों में ६६ बेड की व्यवस्था है, यहाँ प्रतिदिन औसतन ५२ रनिंग कर्मचारी, टाटा, बन्दामुंडा, राउरकेला, झारसुगुड़ा, आद्रा, बोकारो, गोमो तथा धनबाद  से ट्रेन लेकर आते  हैं |

परिसर  में प्रवेश करते ही मनमोहक गार्डन है जहाँ सर्दियों में धूप तथा गर्मियों में शीतल शाम का आनंद मिलता है | मुख्य द्वार से प्रवेश करने पर रिसेप्शन है जहाँ ऑन लाइन ऑक्यूपेंसी सिस्टम है, जिसके कीओस्क में आगंतुक स्वयं कमरे का चयन कर चेक इन तथा जाते हुए चेक आउट करते हैं |

इस रनिंग रूम में आगंतुक कक्ष, अध्य्यन कक्ष, मनोरंजन कक्ष, मल्टी जिम एवं योग कक्ष है |यहाँ उत्तम भोजन के लिए शाकाहारी तथा मांसाहारी अलग किचन तथा डाइनिंग हॉल है, उत्तम क्वालिटी के लिए किचन स्टाफ आउट सोर्स किया गया है तथा सब्सीदाइज मील की व्यवस्था है | किचन में गैस ओवन, माइक्रोवेव ओवन, रेफ्रीजिरेटर, इलेक्ट्रिक चिमनी तथा गीजर लगाया गया है | स्वच्छ पानी के लिए डाइनिंग हॉल तथा प्रथम तल पर आर ओ वाटर सिस्टम लगा है | रनिंग रूम  के बाहरी तथा अंदरूनी हिस्सों को लोक चित्रकारी के द्वारा मनमोहक वातावरण दिया गया है |

यहां सभी बेड रूम वातानुकूलित हैं, प्रत्येक कमरे में दो बेड, नाईट लैंप ,मौसक्यूटो रिपेलेंट, रीडिंग लाइट , मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, लॉकर, क्लॉथ हैंगर, मिरर, डस्टबिन तथा बाथरूम जाने के लिए स्लीपर उपलब्ध है |

महिला कर्मचारियों के लिए अटैच बाथरूम के साथ अलग बेड रूम की व्यवस्था है |दोनों तल पर बाथरूम काम्प्लेक्स मे २४ घंटे गर्म पानी की व्यवस्था है, और भारतीय तथा पाश्चात्य कमोड लगा है |

सफाई तथा पेस्ट कण्ट्रोल का कार्य आउट्सोर्स किया गया है |मनोरंजन एवं स्वास्थ के लिए यहाँ चेस, लूडो तथा कैरम जैसे इनडोर गेम रखे गयें है | इसके साथ ही यहाँ पर एक योग कक्ष तथा मल्टी जिम बनाया गया है | सुविधा के लिए शू पॉलिश मशीन, फुट मसाजर, वाशिंग मसीन और इलेक्ट्रिक आयरन उपलब्ध है|

सिक्यूरिटी के लिए प्रवेश द्वार, गार्डेन, लाउन्ज, रिसेप्शन और गैलेरी में सी सी टी वी कैमरा लगाया गया है और फुटेज का लाइव  प्रीव्यू मोबाइल एप के जरिये  देखा जा सकता है |

Related Posts

Got something to say? Post a comment!